अमेरिकी मानकों को अपनाएं अप्रवासी

अप्रवासी अपनाएं अमेरिकी मानकों को, सीखें अंग्रेजी: जिंदल

भारत से आए अप्रवासी माता-पिता की संतान और दो बार लुइसियाना के गवर्नर बने बॉबी जिंदल का मानना है कि अमेरिका में अप्रवासियों को अंग्रेजी सीखना चाहिए और अमेरिकी मानक अपनाने चाहिए. जिंदल की सुपर पीएसी ने एक वीडियो विज्ञापन जारी किया है जिसमें राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के इस 44 वर्षीय दावेदार ने भारतीय मूल के अमेरिकी, अफ्रीकी मूल के अमेरिकी और एशियाई मूल के अमेरिकी जैसे लेबलों का जिक्र करते हुए कहा कि वह ऐसे ठप्पों से ऊब चुके हैं. उन्होंने कहा ‘‘मेरे विचार से हमारी अप्रवासी व्यवस्था लड़खड़ा चुकी है. अगर लोग अमेरिका प्रवास चाहते हैं तो उन्हें कानूनन ऐसा करना चाहिए. उन्हें हमारे मानक अपनाना चाहिए, अंग्रेजी सीखना चाहिए और काम करना चाहिए.’’ जिंदल के अभिभावक 70 के दशक में अमेरिका आए थे. वर्ष 1971 में बैटन रोगे में जिंदल का जन्म हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल होने वाले वह पहले भारतीय अमेरिकी हैं. अमेरिका के किसी राज्य के गवर्नर निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी जिंदल प्रभावशाली ‘रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन’ के उपाध्यक्ष भी हैं.

 
 
Don't Miss