चीन में मोदी

Photos: अथक काम करने के लिए बनाया जाता हूं निशाना: मोदी

अक्सर विदेशी दौरा करने को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आलोचलकों की चुटकी लेते हुए कहा कि उनपर ‘अथक’ काम करने के लिए निशाना साधा जाता है और अगर यह ‘अपराध’ है तब वह इसे करना जारी रखेंगे. जर्मनी, फ्रांस और कनाडा की यात्राओं के दौरान पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने पर विपक्ष के हमलों का सामना कर रहे मोदी ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि मोदी क्यों इतने देशों की यात्रा कर रहे हैं... अगर आप कम काम करते हैं तब आलोचना सामान्य बात है. अगर आप सोते रहते हैं तब आलोचना सामान्य बात है. लेकिन मेरी किस्मत खराब है कि मेरी आलोचना अधिक काम करने की वजह से हो रही है.’’ चीन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम पड़ाव में शंघाई में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘अगर अधिक काम करना अपराध है, तब मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. मेरी प्रतिबद्धता देश के लोगों के प्रति है.’’ शंघाई में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समय बदल रहा है और दुनिया भारत की ओर अलग नजरिये से देख रही है और यह पिछले एक वर्ष में सरकार के प्रदर्शन के कारण हुआ है जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय है.’’

 
 
Don't Miss