शावेज,एक सदी का अंत

शावेज, एक सदी का अंत

ह्यूगो शावेज तकरीबन तीन करोड़ आबादी वाले ऐसे देश के नेता थे, जिसकी पहले कभी अंतरराष्ट्रीय मामलों में कोई खास भूमिका नहीं रही. लेकिन पिछले पंद्रह वर्षों से वेनेजुएला दुनिया में चर्चित रहा, तो उसकी वजह शावेज ही थे. शावेज की राजनीतिक विरासत विवादास्पद रही, लेकिन इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि उनके शासनकाल में गरीबों की हालत सुधरी, सामाजिक सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त हुए और राष्ट्रीय संसाधनों का जनकल्याण के लिए बेहतर उपयोग हुआ. वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. काफी इलाज के बाद भी शावेज को मौत ने हरा दिया.

 
 
Don't Miss