दौलत में तीसरे नंबर पर हिंदू

PICS: विश्व की दौलत के मामले में तीसरे नंबर पर हैं हिंदू, सबसे आगे ईसाई

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में ईसाइयों के पास सबसे अधिक दौलत है. इसके बाद नंबर आता है मुसलमान और हिन्दू लोगों का. यह रिपोर्ट ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिनके पास एक मिलियन डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) या उससे अधिक की दौलत है. इस रिपोर्ट के अनुसार 34.8 प्रतिशत दौलत (67,832 अरब डॉलर) ऐसे लोगों के पास है, जो या तो किसी अन्य धर्म में विश्वास रखते हैं या फिर किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. दुनिया में ईसाई लोगों के पास दुनियाभर की कुल दौलत का 55 प्रतिशत (1,07,280 अरब डॉलर) हिस्सा है. कुल दौलत के 5.8 प्रतिशत (11,335 अरब डॉलर) हिस्से पर मुस्लिम धर्म के लोगों का कब्जा है. वहीं दूसरी ओर, अगर बात हिन्दू धर्म के लोगों की करें तो इनके पास दुनिया की कुल दौलत का 3.3 प्रतिशत (6,505 अरब डॉलर) हिस्सा है. यहूदी धर्म के लोगों के पास करीब 1.1 प्रतिशत (2,079 अरब डॉलर) दौलत है. पूरी दुनिया में ईसाई करोड़पतियों की संख्या करीब 73,84,680 है, जो पूरी दुनिया में करोड़पतियों की संख्या का लगभग 56.2 प्रतिशत है. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम करोड़पति लोगों की संख्या 8,54,100 (6.5 प्रतिशत), हिन्दू लोगों की संख्या 5,12,460 (3.9 प्रतिशत) और यहूदी लोगों की संख्या 2,23,380 (1.7 प्रतिशत) है.

 
 
Don't Miss