प्रियंका बनीं मिस जापान

PICS: भारतीय मूल की प्रियंका योशीकावा के सिर पर

भारत से ताल्लुक रखने वाली और हाथियों को प्रशिक्षण देने का लाइसेंस रखने वाली प्रियंका योशीकावा को मिस जापान का ताज पहनाया गया. इससे जापान में नस्ली समानता की एक नई बहस छिड़ गई है. अरियाना मियामोतो के जापान का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम अश्वेत महिला बनने और आलोचनाओं का सामना करने के साल भर बाद प्रियंका योशीकावा को यह ताजा पहनाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा कि मिस यूनीवर्स जापान को पूरी तरह से जापानी होना चाहिए न कि ‘आधा’. इस शब्द का इस्तेमाल मिश्रित नस्ल को लेकर किया जाता है. योशीकावा ने एक साक्षात्कार में कहा कि अरियाना से पहले मिश्रित नस्ल की लड़कियां जापान का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती थी. बॉलीवुड अदाकारा की तरह दिखने को लेकर उन्हें इस खिताब को जीतने में मदद मिली.

 
 
Don't Miss