खुशखबरी! अब दूसरे बच्चे की किलकारी सुनेंगे चीनी

 खुशखबरी! 20 हजार चीनी माता-पिता को मिल गई दूसरे बच्चे की अनुमति

चीन में गत 21 फरवरी से अब तक 20 हजार जोड़ों के लिए खुशखबरी है. परिवार नियोजन की नीति में छूट के बाद इन सबको दूसरे बच्चे की अनुमति मिली है. बीजिंग म्युनिसिपल कमीशन के स्वास्थ्य और परिवार नियोजन द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 21,249 जोड़ों ने आवेदन किया था जिसमें से 19363 को दूसरे बच्चे की इजाजत दी गई है. जिन लोगों को अनुमति मिली है उनमें से लगभग 56 फीसद महिलाओं की उम्र 31-35 वर्ष के बीच है. जबकि 537 महिलाओं की उम्र 40 साल से अधिक है. गौरतलब है कि चीन की दशकों पुरानी एक बच्चा नीति में साल 2013 के आखिर में ढील दी गई.

 
 
Don't Miss