आम से प्रतिबंध हटा

Photos: यूरोपीय संघ ने भारत से आम के आयात पर प्रतिबंध हटाया

यूरोपीय संघ ने भारत से आम के आयात पर लगा प्रतिबंध उठा लिया है. यह फैसला भारत के पौध स्वास्थ्य नियंत्रण एवं प्रमाणीकरण प्रणाली में सुधार करने के बाद आया है जिसके बाद मार्च तक 28 सदस्यों वाले इस संघ को भारतीय आम के निर्यात का रास्ता प्रशस्त हो जायेगा. यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा कि हालांकि भारत से सब्जियों के आयात पर रोक की और साक्ष्यों के जुटाने के बाद समीक्षा की जायेगी. यूरोपीय संघ की एक समिति ने ब्रुसेल्स में हुई बैठक में मंगलवार को आम पर प्रतिबंध को उठाने के पक्ष में मतदान किया. बयान में कहा गया है कि भारत से आम के आयात पर प्रतिबंध को उठाने के आयोग के एक प्रस्ताव को पौध स्वास्थ्य से संबंधित नियामकीय समिति में सदस्य देशों के विशेषज्ञों की बैठक में समर्थन दिया गया.

 
 
Don't Miss