कभी देखा है इतना बड़ा फल!

PICS : इतना बड़ा फल कि उसे तोप का गोला ही कहकर पुकारने लगें

आपने जीवन में अनेक अजीबो-गरीब फल देखे होंगे और उनका स्वाद भी चखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे फल के बारे में सुना है जो आकार में इतना बड़ा हो कि लोग उसे तोप का गोला ही कहकर पुकारने लगें. नहीं न? लेकिन दुनिया में ऐसे फल भी मौजूद हैं जो आम फलों की अपेक्षा कहीं अधिक बड़े व लोगों के लिए खतरनाक भी साबित होते हैं क्योंकि जब यह तोप के गोले पेड़ पर से गिरते हैं तो वहां से गुजरने वाले लोगों का दुर्घटनाग्रस्त होना संभावित रहता है. इतना ही नहीं, इनके जमीन पर गिरने से बहुत जोर की विस्फोटक आवाज निकलती है. ‘तोप के गोले’ या कैननबॉल के नाम से प्रसिद्ध इन फलों के पेड़ वैसे तो दुनिया के कई क्षेत्रों में पाये जाते है, लेकिन यह मध्य और दक्षिण अमेरिका के वनों में ज्यादा पाये जाते हैं. इस पेड़ का वैज्ञानिक नाम कोरोपिता गायनेनसिस है, जिसे 1755 में एक फ्रेंच वनस्पतिशास्त्री जीन बैप्टिस्ट ने रखा था, लेकिन आमतौर पर लोग इसे कैननबॉल ट्री अर्थात तोप के गोले के रूप में ही जानते हैं. इससे आमतौर पर लोग सड़क के किनारे पर नहीं उगाते क्योंकि राहगीरों को चोट लगने की संभावना रहती हैं.

 
 
Don't Miss