चीन को खटकी ओबामा-मोदी दोस्ती!

 चीन को खटकी ओबामा-मोदी दोस्ती, बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऐतिहासिक भारत दौरे से चौकन्ना चीन इस यात्रा के नतीजे पर नजरें टिकाए हुए है. यहां तक की चीन के मीडिया ने ओबामा-मोदी की दोस्ती पर कटाक्ष करते हुए इसे 'सतही' बताया है. इस यात्रा पर टिप्पणी करते हुए चीन के एक आधिकारिक थिंक टैंक ने कहा है कि ओबामा का दौरा चीन के प्रभाव को सीमित करने के लिए है, लेकिन भारत अमेरिका के इस झांसे में नहीं आएगा. चीन के नजरिए से ओबामा की भारत यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए रेनमिन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन के प्रो. वांग यीवी ने सीसीटीवी से कहा कि ओबामा दूसरी बार भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं और यह दौरा उनकी कूटनीतिक विरासत की अहम छाप छोड़ता है. वहीं शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अमेरिका और भारते के बीच उभरे कूटनीतिक मतभेद को याद करते हुए मोदी और ओबामा की दोस्ती को और गर्मजोशी को सतही बताया है और कहा है कि दोनों देश के दिग्गजों के बीच भारी मतभेद हैं. एजेंसी का कहना है, 'यह एक सतही मेल-मिलाप है, जिसे एक सौदे की तरह देखा जाना चाहिए क्योंकि ओबामा को भारत की जरूरत है ताकि अमेरिकी राजनीति में वह अपनी उपलब्धियां गिना सकें'.

 
 
Don't Miss