PICS: 'बुद्ध' आकार वाली अनोखी नाशपाती

PICS: चीन में उगती है भगवान

आपने ये तो सुना होगा कि भगवान की मूर्तियां बनाई जाती हैं लेकिन चीन के एक किसान ने भगवान की मूर्तियां उगाई है. जी हां, इस किसान ने अपने पैतृक गांव में फलों के बगीचे में भगवान 'बुद्ध' के आकार में अनोखी नाशपाती उगाई है. इसके बगीचे में भगवान बुद्ध के आकार वाली ऐसी 10,000 से अधिक नाशपाती है. खबर के मुताबिक, हाओ जियांगहांग नामक इस किसान ने नाशपाती को इस तरह का आकार देने के लिए छह साल तक कठिन मेहनत की. हरेक फल की उचित देखभाल की और उसको बड़े जतन से उस तरह का रूप दिया. उनकी एक नाशपाती आठ डॉलर यानी 480 रुपये में बिक जाती है. वहीं, उन्हें इसके लिए बाहर से भी काफी मांग आती रहती है.

 
 
Don't Miss