'मार खाओं, घर बचाओं'

 चीन में महिलाओं को ‘हंसते हुए कष्ट सहने’ सिखाने वाली क्लास बंद

चीन के एक प्रांत में चीनी अध्ययन के एक पारंपरिक विद्यालय द्वारा चलाई जा रही ‘महिला गुण कक्षा’ को भारी विरोध के बाद बंद कर दिया है. इस कक्षा की आलोचना यह कहते हुए की गई कि इसमें महिलाओं को हिंसक कृत्यों को ‘हंसते हुए सहने’ और ‘कभी तलाक न लेने’ जैसे नैतिक आदर्श सिखाकर उन्हें आज्ञाकारी गृहिणियां बनना सिखाया जा रहा था. ग्वांगडोंग के दोंग्गुआन शहर में संचालित मेंगझेंग ट्रेडिशनल चाइनीज स्टडी स्कूल ने अपनी ‘महिला गुणों’ की कक्षाओं में सिखाया कि यदि आपको पीटा जाता है तो आप पलट कर मत मारिए. अगर आपको डांटा जाए तो आप पलट कर चिल्लाइए मत.’’

 
 
Don't Miss