एलिजाबेथ ने तोड़ा विक्टोरिया का रिकार्ड

PICS: ब्रिटेन में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली बनीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

महज पच्चीस वर्ष की उम्र में महारानी का ताज पहनने वाली एलिजाबेथ द्वितीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अपना नाम दर्ज कराते हुए सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन के शाही तख्त पर विराजमान होने वाली शासक बन गई हैं. ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज महारानी 89 वर्षीय एलिजाबेथ ने भारतीय समयानुसार दस बजे अपनी दादी महारानी विक्टोरिया का सबसे लंबे समय तक शासन करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. महरानी विक्टोरिया 63 वर्ष सात महीने दो दिन 16 घंटे और 23 मिनट तक ब्रिटेन की महारानी रही. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने इस मौके पर महारानी को बधाई देते हुए कहा, ‘पिछले 63 वर्षो में अपने शासन में दुनिया में स्थिरता कायम की और उनकी निस्वार्थ सेवा की न केवल ब्रिटेन बल्कि पूरे विश्व में प्रशंसा की गई.’ महारानी अक्सर स्कॉटलैंड में गर्मियों की छुट्टियां बिताती हैं.

 
 
Don't Miss