BRICS विकास बैंक बना,भारत का होगा अध्यक्ष

BRICS SUMMIT में भारत को मिली जीत,विकास बैंक की अध्यक्षता भारत को

ब्रिक्स सम्मेलन ने 100 अरब डॉलर की शुरूआती पूंजी के साथ नये विकास बैंक की स्थापना की है.विकास बैंक का अध्यक्ष भारत से ही कोई बनेगा. इसे भारत के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है. इस पूंजी के लिए शुरूआती अंशदान में संस्थापक सदस्यों की बराबर भागीदारी होगी. दरअसल, भारत इस बात पर जोर देता रहा है कि इस पर किसी भी सदस्य देश का वर्चस्व न हो. पांच राष्ट्रों की सदस्यता वाले समूह की शिखर बैठक में बैंक और 100 अरब डॉलर के शुरूआती आकार के साथ एक ‘कंटींजेंसी रिजर्व अरेंजमेंट’ स्थापित करने का समझौता हुआ है.

 
 
Don't Miss