जिंदल की दावेदारी

Photos: अपनी दावेदारी की घोषणा करने के करीब पहुंचे जिंदल

लुइसियाना से भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी की घोषणा करने के करीब पहुंच गए हैं. बॉबी जिंदल ने व्हाइट हाउस पर अपनी नजर रखते हुए एक अन्वेषण समिति गठित की है जो वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए एक रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर उनकी चुनौती को मजबूत करने की संभावना टटोलेगी. यदि जिंदल (43) अपनी दावेदारी के संबंध में घोषणा करते हैं जो वह पहले ऐसे भारतीय अमेरिकी नेता होंगे जो राष्ट्रपति पद के चुनाव की होड़ में शामिल होंगे. ऐसा करके वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदारों की भीड़ में शामिल हो जाएंगे. इस समिति का गठन राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश करने की दिशा में उनका पहला गंभीर कदम माना जा रहा है. हालांकि जिंदल ने कहा कि वह दावेदारी पेश करने के संबंध में अंतिम निर्णय मध्य जून में राज्य के सदन का सत्र समाप्त होने के बाद लेंगे. जिंदल ने बॉबी जिंदल एक्सप्लोरेटरी कमेटी के गठन की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मेरे माता-पिता 40 वर्ष पहले इस देश में आए थे. उनके पास इस विश्वास के अलावा कुछ भी नहीं था कि अमेरिका आजादी और अवसर की भूमि है. वे सही थे.’’

 
 
Don't Miss