धमाके से दहला टैक्सास

Photos: बोस्टन के बाद धमाके से दहला टैक्सास

अमेरिका के टैक्सास में एक फर्टीलाइजर प्लांट में धमाका हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. टैक्सास के वाको क्षेत्र में स्थित एक फर्टीलाइजर प्लांट में बुधवार की रात धमाका हुआ. बोस्टन में विस्फोट के दो दिन बाद हुई इस घटना में काफी समय तक आग की लपटें उठती रहीं. हालांकि, आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना आतंकी वारदात नहीं है. पश्चिम, टैक्सास के अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी ने कहा, ‘‘बुधवार की रात वाको के उत्तर में एक उर्वरक संयंत्र में धमाका हुआ.’’ वाको में लोक सुरक्षा विभाग (डीपीएस) के प्रवक्ता गेल स्कारब्रो ने कहा कि डीपीएस कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. छह हेलिकॉप्टर मौके के लिये रवाना हो गये हैं. स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 50 मिनट पर आसमान में आग की लपटें और धुंआ देखा गया. धमाके में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. धमाके के बाद 130 लोगों को निकट के एक नर्सिंग होम से बाहर निकाला गया और कम से कम 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 
 
Don't Miss