‘सुराग’ मिलने पर मलेशियाई विमान की तलाश जारी

PHOTOS:समुद्र में मिली 122 वस्तुएं,विमान की तलाश फिर शुरू

दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान के मलबे की खोज के लिए ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में तलाशी अभियान फिर शुरू हो गया. छह सैन्य विमान, पांच नागरिक विमान और पांच जहाज दक्षिणी हिंद महासागर में मलबे की तलाश कर रहे हैं. पिछले 8 मार्च से लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस उड़ान एमएच 370 के बहुराष्ट्रीय तलाश अभियान के दौरान उस समय अब तक का ‘सबसे विश्वसनीय’ सबूत मिला जब फ्रांस के उपग्रहों ने दूरस्थ दक्षिणी हिंद महासागर में 122 वस्तुएं देखीं. ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘विमान के मलबे की खोज संबंधी गतिविधियों में कुल 11 विमान और पांच जहाज शामिल होंगे.’

 
 
Don't Miss