सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी पहुंचे इस्लामाबाद

Photos: सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी पहुंचे इस्लामाबाद, खान ने की धरने की घोषणा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल करने का लक्ष्य लेकर सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी विपक्षी नेता इमरान खान के नेतृत्व में इस्लामाबाद पहुंच गए. क्रिकेटर से नेता बने खान और कनाडा निवासी धार्मिक नेता ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में विपक्षी समूह शरीफ पर दोबारा चुनाव कराने का दबाव बनाने के लिए राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये विरोध प्रदर्शन ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब शरीफ की भारी जीत को एक साल से कुछ ही समय ज्यादा हुआ है. प्रदर्शनकारी लाहौर से 35 घंटे में 300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर इस्लामाबाद पहुंचे हैं. सुबह के वक्त बारिश में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए खान ने शनिवार दोपहर तीन बजे से शरीफ के सत्ता से हटने तक धरना देने की घोषणा की. खान ने अपने समर्थकों से कहा कि मैं लोकतंत्र को पटरी से नहीं उतार रहा हूं क्योंकि देश में लोकतंत्र है ही नहीं. जब तक नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे.

 
 
Don't Miss