नये राष्ट्रपति के लिए अमेरिकी कर रहे मतदान

Photos: नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए अमेरिकी कर रहे मतदान

अमेरिका के 240 साल के इतिहास में प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनने या व्हाइट हाउस के लिए एक कारोबारी को राष्ट्रपति चुनने को लेकर करोड़ों की संख्या में अमेरिकी मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हैं. एक-एक वोट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरी क्षणों में अमेरिकी जनता के समक्ष जोरदार बहस की. उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए अपनी दूरदृष्टि पेश की. इस तरह, अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे निम्न स्तरीय चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो गया. नार्थ कैरोलीना के राले में एक विशाल रैली में हिलेरी (69) के साथ उनके पति भी थे. वहां पॉप गायिका लेडी गागा ने लोगों का मनोरंजन भी किया. ट्रंप (70) का आखिरी कार्यक्रम मिशिगन में हुआ, जहां उन्होंने अपने हजारों समर्थकों को इस उम्मीद के साथ संबोधित किया कि वह इस राज्य को डेमोक्रेट की झोली में डालने में सक्षम हो सकते हैं. दोनों रैलियां स्थानीय समय के मुताबिक रात एक बजे खत्म हुई. इस तरह ईस्ट कोस्ट में मतदान केंद्र खुलने से ठीक छह घंटे पहले ये खत्म हुई. न्यू हैम्पशायर के एक गांव में पहला वोट पड़ा, चुनाव के दिन पारंपरिक रूप से वोट डालने वाला राष्ट्र में यह पहला स्थान है जहां हिलेरी ने जीत हासिल की.

 
 
Don't Miss