अफ्रीकी नेताओं से मिले मोदी

अफ्रीकी नेताओं से मिले मोदी, सुरक्षा परिषद के विस्तार पर चर्चा

मोदी ने बुधवार को दिल्ली में 19 अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार तथा आतंकवाद के खतरे पर चर्चा की. मोदी और अफ्रीकी नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. ये नेता यहां भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आये हुए हैं. प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे, घाना के जॉन महामा, स्वाजीलैंड के नरेश एमस्वाती तृतीय, केन्या के राष्ट्रपति उहूरू केन्यटा और युगांडा के राष्ट्रपति कगूटा मूसेवेनी ने मुलाकात की. अफ्रीकी नेताओं ने महाद्वीप में भारत की विकास परियोजनाओं की सराहना की और स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा तथा क्षमता निर्माण समेत विविध क्षेत्रों में संबंध गहरे करने की वकालत की.

 
 
Don't Miss