यहां पहाड़ों से गिरती है आग!

PICS: यहां पहाड़ों से गिरती है आग!

प्रकृति का सौंदर्य जितना मनोरम है उतना ही अनुपम. फिर चाहे वह पेड़ हों या कल-कल बहती नदियां, झरनें व पहाड़, हर कण में कुछ न कुछ खास व स्वयं में अलग है. आपने भी कभी न कभी प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का आनंद अवश्य उठाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी पहाड़ों से दहकती हुई आग को गिरते हुए देखा है. नहीं न, आप कहेंगे कि पहाड़ की चोटियों से तो केवल झरने ही बहते हैं और उनकी कल-कल करती आवाज मन को सराबोर कर देती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी हैं, जहां से वाटरफॉल नहीं बल्कि फायरफॉल होता है. यह अनोखा नजारा देखने को मिलता है कैलिफोर्निया के योस्माइट नेशनल पार्क में. योस्माइट नेशनल पार्क का यह नजारा शाम ढलते ही शुरू हो जाता है. खासतौर से, गर्मियों में तो फायरफॉल देखने का आनंद ही अलग है. योस्माइट घाटी से 3200 फीट ऊपर ग्लेशियर प्वांइट पर यह फायरफॉल एक गरज के साथ गिरता हुआ दिखता है.

 
 
Don't Miss