हृदय रोग की ओर धकेल रही अस्वस्थ जीवनशैली

WORLD HEART DAY: भारत को हृदय रोग की ओर धकेल रही अस्वस्थ जीवनशैली

हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर समस्या के तौर पर उभरा है. भारत में 2016 के दौरान हृदय रोगियों की संख्या 2000 की तुलना में तीन गुना अधिक होने की संभावना है. हर साल विश्व 29 सितंबर को हृदय दिवस के बहाने समूची दुनिया के लोगों के बीच इसे लेकर जागरुकता फैलाई जाती है. अपने देश में तो अब कम उम्र के लोग भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं. हर साल विश्व हृदय दिवस एक अलग विषय के साथ मनाया जाता है. इस साल का विषय 'लाइट योर हार्ट, एंपॉवर योर लाइफ' है. मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक पंजाबी कहते हैं, "आहार पर नियंत्रण, नियमित व्यायाम और धूम्रपान व तंबाकू की आदत छोड़ना वे तीन सबसे महत्वपूर्ण बातें हैं, जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति हृदय रोगों से बच सकता है. इसके अलावा 50 वर्ष की आयु के बाद कम से कम साल में एक बार हृदय की पूर्ण जांच जरूरी है."

 
 
Don't Miss