ऐसे वर्कहॉलिक रहे तो...

 वर्कहॉलिक हैं तो दिमाग नहीं दिल की करें चिंता

क्या आप वर्कहॉलिक हैं या आप ऑफिस के बाद भी काम में डूबे रहते हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि ज्यादा काम करना आपको दिमागी थकान ही नहीं, बल्कि दिल से भी बीमार कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्कहॉलिक होना आपके दिल के लिए खतरनाक है. रिसर्च के अनुसार, एक हफ्ते में 40 घंटे से ज्यादा काम करने से व्यक्ति को दिल से संबंधित बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे उन ब्लड सेल्स को प्रभाव पड़ता है जो हमारे हृदय तक खून और ऑक्सीजन पहुंचाती है. एक व्यक्ति जितना ज्यादा काम करता है, उसे 10 वर्षों के अंदर हृदय संबंधी बीमारी होने की संभावना उतनी ही बढ़ती जाती है.

 
 
Don't Miss