दिल से जुड़ी बीमारियों की शिकार होती महिलाएं

PICS: इन 7 बातों पर दें ध्यान, रखें अपने दिल का खयाल

महिलाओं की बदलती दिनचर्या उनकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है. यूं तो महिलाओं में होने वाली बीमारियों की फेहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक महिलाएं हार्ट से जुड़ी बीमारियों से ज्यादा ग्रसित होती हैं. दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले महिलाओं में देखने को मिलते हैं, परन्तु कोरोनरी ह्रदय रोग सबसे ज्यादा है. यह 10 प्रतिशत अधिक देखने को मिलता है. दिल की बीमारी में धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं और रक्त प्रवाह सही से नहीं हो पाता है. अधिकांशत: यह 65 वर्ष की आयु के लोगों की मौत का सबसे आम कारण है. इस बीमारी के होने के प्रमुख कारण लो डेंसिटी लिप्रोप्रोटीन (एलडीएल) का अधिक होना है. यह कोलेस्ट्रॉल रक्तवाहिनियों में पहुंचकर जम जाता है, जिससे कि दिल का दौरा पड़ सकता है. मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के कार्डियालॉजिस्ट डॉ. सुमन भंडारी कहते हैं हाई डेंसिटी लिप्रोप्रोटीन (एचडीएल) कोलेस्ट्रॉल का कम होना, डॉयबिटीज, नियमित व्यायाम न करना एवं धूम्रपान करना ये सब लक्षण दिल की बीमारियों को बढ़ावा देते हैं. मोटापा भी इस बीमारी का एक प्रमुख कारक है. इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए हम इस बीमारी से बचने के कुछ उपाए आपको बताते हैं...

 
 
Don't Miss