PICS: बरसात में कौन सी चीजें बिल्कुल ना खाएं?

PICS: सेहत अच्छी चाहिए तो जानिए- बरसात में कौन सी चीजों को नहीं खाना चाहिए?

जून की तेज गर्मी के कारण लोगों को हमेशा ही मॉनसून का इंतजार रहता है. मॉनसून जहां एक ओर लोगों को तप्ती गर्मी से राहत देता है वहीं दूसरी ओर ढेर सारी बीमारियां भी ले कर आता है. अगर आप बरसात के मौसम को अच्छी तरह से व्यतीत करना चाहते हैं तो भूल कर भी सड़क किनारे बिक रहे जानलेवा आहार न खाएं. इसके अलावा तली-भुनी चीजें और मसालेदार व्यंजन कम से कम खाने की कोशिश करें क्योंकि हम नहीं चाहते कि इस सुहाने मौसम में आपका पेट खराब हो जाए और आप डॉक्टर के चक्कर लगाते फिरें. मॉनसून में कई लोगों को बारिश देख कर गरमा-गरम पकौड़े खाने की इच्छा होती है, लेकिन यह शायद आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ जाए. ऐसा नहीं है कि मॉनसून का इससे कुछ खास लेना-देना है बल्कि मॉनसून में कोई भी चीज स्वच्छ नहीं रह पाती. इन दिनों पानी में भी काफी गंदगी होती है इसलिए अगर आप सड़क किनारे पानी- पूरी या चाट-पकौड़ी खा रहे हैं, तो आपको उसके पानी की जांच जरूर कर लेनी चाहिए. आप किस जगह पर कौन सी चीज खा रहे हैं, यह बात मानसून के सीजन में काफी अहम हो जाती है.

 
 
Don't Miss