- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- PICS: जानिए किस जाति से हैं नरेंद्र मोदी?

नरेन्द्र मोदी के ‘फर्जी’ अन्य पिछड़ा वर्ग से होने के कांग्रेस के आरोप के जवाब में गुजरात सरकार ने गुरुवार को अपनी दो दशक पुरानी एक अधिसूचना का जिक्र किया. अधिसूचना कहती है कि मोध घांछी (तेली) जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में शामिल किया गया है जिससे मोदी ताल्लुक रखते हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने कहा, ‘‘गुजरात सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 25 जुलाई 1994 को एक अधिसूचना पारित की थी जो 36 जातियों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करती थी और इसमें संख्या 25 (ब) में मोध घांछी जाति का जिक्र है जिससे मोदी ताल्लुक रखते हैं. इस जाति को ओबीसी में शामिल किया गया है.’’
Don't Miss