Happy Lohri 2017: लोहड़ी पर देखें कुछ खास Wallpaper

Happy Lohri 2017: लोहड़ी पर्व पर देखें कुछ खास Wallpaper

मकर संक्रांति की पूर्व संध्या को पंजाब, हरियाणा व पड़ोसी राज्यों में बड़ी धूम-धाम से 'लोहड़ी' का त्यौहार मनाया जाता है. पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास महत्व रखती है. लोहड़ी से कुछ दिन पहले से ही छोटे बच्चे लोहड़ी के गीत गाकर लोहड़ी हेतु लकड़ियां, मेवे, रेवड़ियां इकट्ठा करने लग जाते हैं. लोहड़ी की संध्या को आग जलाई जाती है. लोग अग्नि के चारो ओर चक्कर काटते हुए नाचते-गाते हैं व आग मे रेवड़ी, खील, मक्का की आहुति देते हैं. आग के चारो ओर बैठकर लोग आग सेंकते हैं व रेवड़ी, खील, गज्जक, मक्का खाने का आनंद लेते हैं. जिस घर में नई शादी हुई हो या बच्चा हुआ हो उन्हें विशेष तौर पर बधाई दी जाती है. प्राय: घर मे नव वधू या और बच्चे की पहली लोहड़ी बहुत विशेष होती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति का पर्व अलग-अलग रूप व रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है. पंजाब व जम्मू-कश्मीर आदि स्थानों पर इसे लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है. (प्रतिभा त्रिपाठी)

 
 
Don't Miss