कीमो संग 'वॉक' बेहतर!

कैंसर के मरीजों के लिए

कैंसर के मरीज कीमोथेरैपी के दौरान आराम अधिक करते हैं लेकिन चूहों पर किए गए नवीनतम परीक्षण के अनुसार कीमोथेरैपी के दौरान चहलकदमी (वॉक) करने से कैंसर का 'ट्यूमर' अपेक्षाकृत अधिक तेजी से घटता है. इसका सीधा सपाट कारण यह था कि कीमोथेरैपी के दौरान 'एक्सरसाइज' करने से ट्यूमर के अंदर खून का प्रवाह बढ़ा. इसके चलते ट्यूमर में अधिक कैंसर रोधी दवा गई. लिहाजा वैज्ञानिकों को आस यह है कि अगर कैंसर के मरीज कीमोथेरैपी के दौरान चलते-फिरते रहें तो उनका 'ट्यूमर' अपेक्षाकृत अधिक तेजी से सिकुड़ेगा. गौरतलब है कि अमेरिका में शोधकर्ताओं ने चूहों को चार समूहों में बांटकर उन पर परीक्षण किए. आगे की तस्वीरों में जानिए परीक्षण के परिणाम कैसे रहे.

 
 
Don't Miss