जब विद्या ने पहने बिना प्रेस किए कपड़े

PICS: विद्या ने

डिजाइनर रिक रॉय का कहना है कि अपने किरदार के साथ न्याय करने और वास्तविकता का पुट लाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म 'बेगम जान' में बिना इस्त्री किए हुए कपड़े पहने हैं. यह फिल्म 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी है. विद्या फिल्म में एक वेश्यालय की मालकिन बनी हैं. फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' का हिंदी रूपांतरण है. रॉय ने बताया, 'फिल्म में विद्या ने 40 कपड़े पहने हैं. उन्होंने कोई भी परिधान इस्त्री किया हुआ नहीं पहना है. यह उनका फैसला था कि कपड़ों को अच्छे से धुलकर आयरन नहीं किया जाए. इससे उनके कपड़े पहले से इस्तेमाल में लाए जा चुके मालूम पड़ते हैं और वास्तविकता परिलक्षित होती है.

 
 
Don't Miss