एवरेस्ट पर दहशत का मंजर

VIDEO of AVALANCHE: एवरेस्ट पर भूकंप, देखिए दहशत का वो मंजर

नेपाल में आए जलजले के बाद का मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भूकंप के कारण हुए हिमस्खलन में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर एक बेसकैंप भी तबाह हो गया. बेसकैंप में 22 पर्वतारोही मौत के मुंह में समा गए. इस दौरान बर्फ के तूफान का हैरतअंगेज वीडियो एक पर्वतारोही के कैमरे में कैद हो गया. दरअसल, एक पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट के खूबसूरत नजारों को कैद कर रहा था. इसी दौरान अचानक ये बर्फ का तूफान आया, जो कैमरे में कैद हो गया. व‌ीडियो की शुरुआत में किसी के चिल्लाने की भी आवाज है- 'The ground is shaking' (धरती हिल रही है). और फिर जब कैमरा आसमान की ओर घूमा तो सफेद तूफान के उस भयावह मंजर को देख चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी कैमरे में कैद हो गईं. इस वीडियो को जर्मन पर्वतारोही जोस्ट कोबुश ने शूट किया है. कोबुश ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आगे देखिए मौत के इस मंजर की हैरतअंगेज Photos...

 
 
Don't Miss