PICS: उमस भरी गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

PICS: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में बारिश नदारद, गर्मी में कूलर, एयरकंडीशनर फेल

यूपी में राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के अलावा बाकी हिस्सों में मानसून के कमजोर बने रहने के साथ तापमान में वृद्धि जारी रही. दिल्ली में एक बार फिर बारिश का कोई नामोनिशान नहीं दिखा और दिन का तापमान रिकार्ड 42 डिग्री सेल्सियस हो गया जो साल के इस मौसम में सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 2012 के बाद से जुलाई महीने में सर्वाधिक था और इसने दो साल का रिकार्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अमूमन जुलाई में बारिश होती है और वर्तमान में तापमान में हो रही वृद्धि की वजह मुख्य रूप से बारिश का ना होना है.’’ राजधानी के पालम इलाके में दिन का तापमान 44 डिग्री, रिज इलाके में 41.7 डिग्री और आयानगर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss