वाजपेयी को 27 मार्च को भारत रत्न

PHOTOS: वाजपेयी को 27 मार्च को दिया जाएगा भारत रत्न

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया जाएगा. दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के निवास पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य गणमान्य लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है. वाजपेयी के 90 साल के होने के एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा 24 दिसम्बर को की गई थी. पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वाजपेयी कांग्रेस से बाहर के पहले प्रधानमंत्री हैं. वाजपेयी 1998 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते वह इन दिनों सार्वजनिक जीवन से दूर हैं. एक राजनेता के रूप में वाजपेयी की सराहना की जाती है और अक्सर उनका जिक्र भाजपा के एक उदारवादी चेहरे के रूप में होता है.

 
 
Don't Miss