देखें यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गजो ने डाले वोट...

PICS: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तीसरा चरण : 62% मतदान डाले गए, कई दिग्गजो ने डाले वोट

उत्तर प्रदेश में रविवार को विधानसभा चुनाव तीसरे चरण के लिए वोट डाले गए. इसके तहत 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित कई दिग्गजों ने वोट डाले और अपनी-अपनी जीत के दावे किए. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह दो घंटे में करीब 12 फीसदी मतदान होने की सूचना है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने सैफई में मतदान किया, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में मतदान किया. मायावती ने भी सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का भरोसा जताया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने भी सैफई में अपना वोट डाला. इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 है.

 
 
Don't Miss