जवानों ने कसी कमर, दिन-रात कर रहें हैं युद्घ अभ्यास

PICS: उरी हमलों के बाद जवानों ने कसी कमर, दिन-रात कर रहें हैं युद्घ अभ्यास

उरी हमले के बाद पाकिस्तान को राजनयिक और कूटनीतिक मोर्चों पर घेरने की तैयारियों के बीच सेना ने भी सरकार के किसी भी निर्देश पर तुरंत अमल करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उत्तराखंड के रानीखेत में चौबटिया में चल रहे भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे की युद्ध नीतियों को साझा किया और कठिन हालात में भी रणनीतिक युद्धक दक्षता को प्रदर्शित किया. यह अभ्यास काउंटर इंसर्जेंसी व आतंकवाद निरोधी आपरेशनों का ध्यान में रख कर किया जा रहा है. इसमें हेलीकाप्टरों के साथ नोशनल होस्टाइल एरिया में सैनिकों को तैनात किया जाता है. यह सैन्य अभ्यास संयुक्त राष्ट्र अधिदेश का हिस्सा है. अभ्यास को चौबटिया के लगभग छह से पौने आठ हजार फीट की ऊंचाई में किया गया है.

 
 
Don't Miss