जानिये,बजट पर महिलाओं की सोच

PICS: महिलाएं चाहती हैं महंगाई जैसी बेसिक चीजों पर लगे लगाम

बजट को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, खासकर महिलाओं में. महिलाएं चाहती हैं कि महंगाई जैसी बेसिक चीजों पर तो लगाम लगे ही लैंगिक समानता के मसले को भी ध्यान में रखा जाए. उन चीजों पर सरकार पैसे खर्च करने में कंजूसी न बरते जो आधी दुनिया की बेहतरी का रास्ता खोलता हो. देश का बजट हमेशा से उम्मीदों का पिटारा लेकर आता है. बजट से सभी की उम्मीदें बंधी होती हैं, लेकिन बात महिलाओं की करें तो इधर एक खास ट्रेंड देखने में आ रहा है. पहले जहां महिलाओं की सारी अपेक्षाएं महंगाई तक सीमित थीं, लेकिन अब बदलते हालात में अपेक्षाएं न केवल बढ़ी हैं बल्कि यह नए रूपों में भी सामने आ रही हैं. जेंडर बजटिंग का आना इसी दिशा में मील का पत्थर रहा है, लेकिन अब बात जेंडर बजटिंग का दायरा बढ़ाने और उसके लिए अधिकाधिक राशि सुनिश्चत करने को कहा जा रहा है. महिलाएं चाहती हैं कि महंगाई जैसी बेसिक चीजों पर तो लगाम कसे ही लैंगिक समानता के मसले को भी ध्यान में रखा जाए. उन चीजों पर सरकार पैसे खर्च करने में कंजूसी न बरते जो आधी दुनिया की बेहतरी का रास्ता खोलता हो.

 
 
Don't Miss