नेपाल में बड़ा राहत अभियान

Photos; नेपाल में बड़ा राहत अभियान चलाएगा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भूकंप प्रभावित नेपाल को आश्वासन दिया कि विश्व निकाय वहां एक बड़ा राहत अभियान चलाएगा और मानवीय संकट से निबटने में उसकी मदद करेगा. बान ने नेपाल सरकार और भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय खोज एवं बचाव अभियानों के समन्वय में सरकार की मदद करेगा. देश में शनिवार को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के कारण करीब 2000 लोगों की मौत हो गई है और 5000 अन्य लोग घायल हुए हैं. महासचिव बान ने एक बयान में कहा, ‘‘तबाही की सूचनाएं अब भी सामने आ रही हैं और भूकंप के कारण मारे गए, घायल हुए और इससे प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि कई लोगों की मौत हुई है. नेपाल की अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर को काफी नुकसान हुआ है. संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय खोज एवं राहत अभियानों के समन्वय में नेपाल सरकार की मदद कर रहा है और एक बड़ा राहत प्रयास शुरू करने की तैयारी कर रहा है.’’

 
 
Don't Miss