20 लाख से ज्यादा मुसलमान गुरुवार को करेंगे हज

 दुनियाभर से 20 लाख से ज्यादा मुसलमान गुरुवार को करेंगे हज

एक लाख 36 हजार भारतीय श्रद्धालुओं समेत दुनियाभर से आए 20 लाख से ज्यादा मुसलमान गुरुवार से मिना की वादी में जमा होंगे और इसके साथ ही हज की शुरूआत हो जाएगी जबकि सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि हज की तमाम तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. मक्का के गवर्नर और केन्द्रीय हज समिति के अध्यक्ष शहजादा मिशाल बिन अब्दुल्ला ने बताया कि हज गुरुवार से शुरू होगी और इसके लिए तमाम तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. शहजादा मिशाल ने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन लोगों को मकद्दस मुकामों में दाखिल होने की इजाजत नहीं दें जिनके पास हज परमिट नहीं है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. सऊदी अरब ने हजयात्रियों की सुरक्षा के लिए मक्का, मदीना और अन्य मकद्दस शहरों में 70 हजार से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया है.

 
 
Don't Miss