12 राज्यों की 121 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 121 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग

लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में 12 राज्यों की 121 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा और किसी एक चरण में यह सबसे अधिक सीटों पर मतदान है. इस चरण में उत्तर प्रदेश में 11, बिहार में सात, झारखंड में छह, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश में 10, छत्तीसगढ़ में तीन, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर में एक-एक, राजस्थान में 20, महाराष्ट्र में 19, कर्नाटक में 28 और ओड़िसा में 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 1761 में से 465 प्रत्याशी करोड़पति हैं. दक्षिण बेंगलूर से चुनाव लड़ रहे नंदन नीलेकणि सबसे अमीर हैं. उन्होंने अपने हलफनामे में करीब 7700 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. वहीं महाराष्ट्र के सतारा से निर्दलीय उम्मीदवार कदम सागर उत्तमराव सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. उनके पास संपत्ति के नाम पर मात्र 150 रुपये है. सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार भी इसी चरण में चुनाव लड़ रहीं हैं.

 
 
Don't Miss