चैत्र नवरात्र: सज गए मंदिर व बाजार

PICS: तैयारियां पूरी, चैत्र के नवरात्र आज से, सज गए मंदिर व बाजार

नौ दिन तक चलने वाला त्यौहार नवरात्र हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है. शक्ति का प्रतीक यह पर्व हमें यह याद दिलाता है जब-जब देवता किसी आसुरी शक्ति का नाश करने में असफल रहे हैं वहां दुर्गा रूपी शक्ति ने उनका नाश किया है. मंगलवार को भक्तगण घट स्थापन के बाद मां भगवती के प्रथम शैलपुत्री का पूजन करेंगे. पर्व के मद्देनजर मंदिरों में चाकचौबद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. झंडेवाला मंदिर, बिरला मंदिर, कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, गुफाओं वाले मंदिर में ऊंची मचान का निर्माण किया गया है. जहां पर दिल्ली पुलिस के अलावा सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है. राजधानी के झंडेवालान स्थित स्थित प्राचीन एतिहासिक बद्री भगत झंडेवाला देवी मंदिर में मां शक्ति की आराधना स्थल है जहां नवरात्र धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसमें लाखों मां झंडेवाली का पूजन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करने के लिए अरदास करेंगे. इस बार वांसतिक नवरात्र 28 मार्च से आरंभ होकर पांच अप्रैल तक मनाया जाएगा.

 
 
Don't Miss