बिक गई टीपू सुल्तान की तलवार

Pics : बिक गई टीपू सुल्तान की तलवार

18वीं सदी में भारत की मैसूर रियासत के शासक रहे टीपू सुल्तान के शस्त्र नीलाम हुए. लंदन में बोन्हैम्स नीलामी घर की ओर से मंगलवार को सुल्तान से जुड़ी चीजों की नीलामी की गई. इसमें सबसे महंगी 21 करोड़ रुपये में टीपू सुल्तान की चर्चित तलवार बिकी. इसके बारे में कहा जाता था कि जब यह टीपू के हाथ में हो, तो उन्हें हराना नामुमकिन था. टीपू के सभी हथियार अपने आप में कारीगरी का बेहतरीन उदाहरण कहे जाते हैं. ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी से टीपू की जंग 1799 में उनकी मृत्यु तक चलती रही.

 
 
Don't Miss