सर्दियों में जूते सुरक्षित रखने के उपाय

सर्दियों में जूते सुरक्षित रखने के उपाय

सर्दियों आने पर जूतों को सुरक्षित रखना आपकी प्राथमिकता होती है. ठंड का मौसम आते ही हम लोग अपनी डैली स्लीपर छोड़ जूतों का प्रयोग करना शुरू कर देते हैं. पर इनका ध्यान नहीं रख पाते. इस कारण जूते जल्टी साथ छोड़ देते है. सर्दियों में जूतों को खास देखभाल की जरूरत होती है. जूतों को कई तरह से साफ-सूथरा रखा जा सकता है. जूतों को सुरक्षित रखने वाला स्प्रे या वैक्स आपके जूतों की उम्र बढ़ा सकता है. रेड चीफ के उप महाप्रबंधक (डिजाइन एंड डिजिटल मार्केटिंग) बरुन प्रभाकर ने सदिर्यो में जूतों को सुरक्षित रखने के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं जो इस प्रकार हैं:

 
 
Don't Miss