ली को अंतिम विदाई

Photos: सिंगापुर ने अपने प्रिय नेता ली को दी अंतिम विदाई

सिंगापुर में तेज बारिश के बावजूद हजारों लोगों ने अपने प्रिय नेता ली कुआन येव को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. ली का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. मोदी ने उन्हें ‘हमारे समय का सबसे बड़े नेताओं में एक’ करार दिया. आधुनिक सिंगापुर की बुनियाद रखने वाले 91 वर्षीय ली 31 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे. उन्हें सिंगापुरवासियों के बीच बहुत सम्मान हासिल है क्योंकि इस देश को समृद्धि की बुलंदी पर पहुंचाने का श्रेय उनको जाता है. बीते 23 मार्च को न्यूमोनिया के कारण ली का निधन हो गया था. कई राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे वैश्विक नेताओं के अलावा हजारों सिंगापुरवासी ली की इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनके अंतिम संस्कार का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया और सोशल मीडिया में इसको देखा गया. पूरे सिंगापुर की आवासीय परिसरों में सायरन बजाए गए जिसके बाद एक मिनट का मौन रखकर लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह सिंगापुर पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

 
 
Don't Miss