धनतेरस पर खरीदें ये चीजें, धन में होगी 13 गुना वृद्धि

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना है शुभ, धन में होगी 13 गुना वृद्धि

धन्वंतरि दिवस यानि धनतेरस के दिन को धन अर्जित करने वाला शुभ दिवस माना जाता है. इस दिवस पर सोने और चांदी के जेवरात, सम्पत्ति, भूमि एवं बर्तन खरीदने की प्राचीन परम्परा है, जो आज भी कायम है. लोक मान्यता है कि धनतेरस के दिन घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है. धनतेरस पर सोना, चांदी के जेवरात, सम्पत्ति, भूमि और बर्तन खरीदने की प्राचीन परम्परा है, अब फर्क इतना आया है कि पहले सालभर के लिए खरीददारी होती थी. अब रस्म अदायगी के लिए खरीददारी करते हैं. धीरे-धीरे यह परम्परा का आधुनिकीकरण होता जा रहा है. आधुनिक युग में अब गरीब से धनवान तक सभी इस दिवस को अपने-अपने अंदाज में मनाने की कोशिश करते है. धनतेरस पर हर लोग अपनी क्षमता के अनुसार खरीददारी करते है. कोई बर्तन खरीदने में विश्वास रखता है, तो कोई आभूषण, मकान, वाहन और भूमि खरीदता है. यानि कुछ भी खरीददारी हो जाये.

 
 
Don't Miss