नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में चूहों का आतंक

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कोने-कोने में चूहों का आतंक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने अवांछित चूहों से निपटने के लिए कमर कस ली है. इन चूहों ने यहां के परिसरों में डेरा डाल रखा है और ये काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं. स्टेशन परिसर की इस समस्या के कारण रेलवे अधिकारियों की रात की नींद उड़ी हुई है और इन जन्तुओं को हटाने के लिए उन्होंने अब एक बड़ा अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन चूहों के प्रजनन का केन्द्र बन गया है और यह पूरे क्लॉकरूम, पार्सल कक्ष के भीतर, कैंटीन और रेस्टोरेंटों में, हर जगह इनकी मौजूदगी है. इसे देखते हुए रेलवे स्टेशनों ने उन स्थानों की पहचान के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है जहां चूहे आमतौर पर होते हैं ताकि चूहों को फंसाने के लिए वहां पर पिंजडा रखा जा सके और चूहा मारने की दवा डाली जा सके. उनके बिल बंद करने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं.

 
 
Don't Miss