युवाओं की पसंद मल्टीकलर टैटू

PICS: युवाओं की पसंद मल्टीकलर टैटू

कभी आदिवासी संस्कृति का प्रतीक रहा टैटू आज आधुनिकता का पर्याय बन गया है और युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. पाश्चात्य देशों में तो इसका चलन काफी पहले से था लेकिन भारत, में खासतौर पर शहरी युवाओं में इसकी दह दर्जे की दीवानगी देखी जा रही है. युवक-युवतियां इस तरह के टैटू बनवा रहे हैं जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकें. अब तो यह स्टेटस सिंबल भी बन गया है. पश्चिमी देशों के युवाओं में शरीर को सजाने-संवारने की विधा के रूप में टैटू काफी लोकप्रिय है. वहां तो बकायदा टैटू क्लब बन गए हैं. हैरिस पोल के अनुसार, 25 से 29 वर्ष आयु समूह के अमेरिकी युवाओं में 36 प्रतिशत के शरीर पर कम से कम एक टैटू जरूर है. देशी विदेशी सेलिबट्रियों में, खासकर फिल्मी हस्तियों में टैटू का चलन बढ़ रहा है जो नई पीढ़ी में टैटू के प्रति क्रेज पैदा कर रहा है.

 
 
Don't Miss