श्रद्धांजलि: जयललिता के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती ये तस्वीरें...

PICS: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती तस्वीरें...

गत 22 सितम्बर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने रविवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए सोमवार रात दम तोड़ दिया. फिल्मों से राजनीति में आई जयललिता तमिलनाडु की एक लोकप्रिय नेता थीं. तमिलनाडु की राजनीति में तो अपना लोहा मनवा चुकी जयललिता का फिल्मी करियर भी शानदार रहा है. कर्नाटक के अयंगर परिवार में फरवरी, 1948 को जन्मी जयललिता की पढ़ाई बेंगलुरू और चेन्नई के कांवेंट स्कूलों में हुई. जयललिता महज दो साल की थीं, जब उनके पिता का देहांत हो गया, उसी समय उनकी मां ने तमिल फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की. राज्य की आम जनता से उनके जुड़ाव का ही नतीजा है कि लगातार दो दिन से अस्पताल के बाहर भारी भीड़ थी, जो अपनी प्रिय नेता के लिए विलाप कर रही थी. उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती तस्वीरें.

 
 
Don't Miss