ताज गलियारा बना पशु कब्रगाह

Pics : ताज गलियारा बना पशु कब्रगाह

यमुना नदी के किनारे स्थित दो विश्व धरोहर ताजमहल और आगरा किले के बीच पड़ी बेकार जमीन को 'ताज कॉरिडोर' नाम देकर इसे विकसित किया जाना था, मगर यह पशु कब्रगाह और कूड़ाघर बन गया है. विदेशी पर्यटक इस गलियारे से मरे ऊंटों, गधों और कुत्तों के सड़े शवों और हड्डियों के ढेर की बहुत सी तस्वीरें खींच अपने देश ले गए हैं. ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेश सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ताज गलियारा इस बात का उदाहरण है कि हमें अपनी विरासत और पर्यटन उद्योग की कितनी परवाह है. सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को इस भूमि को हरा-भरा करने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश वन विभाग और एएसआई में से किसी ने भी न तो गलियारे का मलबा हटाया और न ही इसे हरा-भरा किया.

 
 
Don't Miss