खुदकुशी के लिए खूबसूरत जगह

 स्विटजरलैंड में खूब फल-फूल रहा

पर्यटकों के लिए धरती पर कहीं जन्नत है, तो वह स्विटजरलैंड की खूबसूरत वादियों में है. हालांकि इन वादियों में खुदकुशी सहायकों की मदद लेकर खुदकुशी करने वाले लोगों (सूसाइड टूरिज्म) की संख्या पिछले चार सालों में दोगुनी हो गई है. एक चौंकाने वाले अध्ययन में यह खुलासा हुआ है. स्विटजरलैंड में 'मृत्यु का अधिकार' के लिए चार संगठन काम कर रहे हैं, जिनमें से दो विदेशियों को भी खुदकुशी करने में सहायता के लिए अपनी सेवाएं देते हैं, जिसे कथित तौर पर सूसाइड टूरिज्म की संज्ञा दी जा रही है. निष्कर्ष के दौरान यह सामने आया कि यहां खुदकुशी करने वाले ज्यादातर लोग जर्मनी और ब्रिटेन के हैं.

 
 
Don't Miss