स्वाइन फ्लू से 926 लोगों की मौत

स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 926 पहुंची, सरकार ने कहा घबराएं नहीं

स्वाइन फ्लू के 800 से ज्यादा नये मामले सामने आने के कारण इससे प्रभावित लोगों की संख्या 16,000 से पार निकल गई. वैसे सरकार ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों के कारण गहराती चिंता उस समय नजर आई जब उच्च न्यायालयों ने बीमारी के गंभीर होते खतरे पर दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. दिल्ली उच्च न्यायालय ने जहां केंद्र और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों से स्वाइन फ्लू के प्रकोप से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जवाब तलब किया. वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव चिकित्सा (स्वास्थ्य) को अगले दो से तीन दिन के भीतर दवाएं और विशेष मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

 
 
Don't Miss