मस्त होकर कार वाश की सनी लियोन ने

VIDEO: मस्त होकर कार वाश की सनी लियोन ने

अपकमिंग एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ में हॉट एक्ट्रैस सनी लियोनी एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार में नज़र आएंगी. इस फिल्म में एक सीन है जिसमें सनी बोल्ड अंदाज में कार को धोती हुईं नज़र आएंगी. इस वीडियो में सनी ने जिस तरह से कार को धोया है वह बेहद आकर्षक है. इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ तुषार कपूर और वीर दास लीड रोल में हैं. खास बात तो ये है कि फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आएगी. इसमें एक है लीला लेले और दूसरी लिली लेले. मिलाप झवेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी.

 
 
Don't Miss