छी! अब आप नहीं पीएंगे कॉफी

अगर आप है महंगी कॉफी के शौकीन, तो आपने चख लिया है हाथी का गोबर

आप इस खबर को पड़ने के बाद यकीनन कॉफी पीने से पहले या तो दस बार सोचेंगे या फिर उसे छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. जी हां, शायद सुनने के बाद भी विश्वास ना हो पाए लेकिन ये सच है कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी हाथी के गोबर से ही बनी होती है. एनपीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक आइवरी कॉफी हाथी के गोबर से निकले बीजों से बनाई जाती है. आपको बता दें कि इसकी एक कप कॉफी की कीमत 4,200 रूपये होती है. इस महंगी और अनोखी कॉफी को बनाने के पीछे कनाडा के बिजनेसमैन ब्लेक डिंकिन का दिमाग है. डिंकिन का इस कॉफी के आविष्कार को लेकर काफी मजाक भी उड़ाया जाता है. डिंकिन की इस कॉफी को लोग कैपेचिन्नो, ब्रू नंबर-2 , गुड टू लास्ट ड्रॉपिंग नाम से लोग चिढ़ाते भी हैं.

 
 
Don't Miss